वीणा पाणि संघ ने मनायी कविगुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती
जमशेदपुर : आज कविगुरु रबीन्द्र नाथ टैगोर जयन्ति के शुभ अवसर पर खकडीपाड़ा, वारि आश्रम वीणापाणि संघ में कवि गुरु रवीन्द्र नाथ ठाकुर के चित्रपट पर पुष्पांजलि देकर श्रद्धाजंलि अर्पित किया गया। वीणा पाणि संघ के सांस्कृतिक सचिव समिर चंद्र दास ने उपस्थित स्कूल के बच्चों को रबीन्द्र नाथ ठाकुर जी के बारे मे बताते हुए बंगला सीखने के लिए प्ररित किए। संघ के अध्यक्ष माननीया श्रीमत्या पद्माबती गोप जी ने पहले पुष्पांजलि देते हुए, सभि उपस्थित बच्चों और बड़ो में बंगला किताब वितरित किए तथा हर रविवार शाम को बंगला पाठशाला आरम्भ करने के लिए संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम में सचिव रंजित कुमार गोप के साथ साथ सहायक अध्यक्ष बिमल दस, सदस्य इंद्राणी दास, मालति गोप, दुलाल चंद्र दास, अनिल गोप, प्रणब मजूमदार, कृष्णपद दस तथा स्कूल के शिक्षक शिक्षिका और बच्चें उपस्थित थे। इस अबसर पर बच्चों मे चॉकलेट बाटे गए।