यूनियन ने टाटा स्टील डिट्रिब्यूशन एंड प्रोसेसिंग लिमिटेड कंपनी प्रबंधन को सौंपा चार्टर ऑफ डिमांड
जमशेदपुर : टाटा स्टील डिस्ट्रीब्यूशन एंड प्रोसेसिंग लिमिटेड (टीएसडीपीएल) का ग्रेड रिवीजन 1 अक्टूबर से देय (ड्यू) होना है, जिसको लेकर यूनियन काफी गंभीर है। दो माह पूर्व हुए यूनियन के कमिटी मीटिंग में अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने चार्टर ऑफ डिमांड (सी.वो.डी ) निर्माण करने की जिम्मेवारी यूनियन के संजीव कुमार, दिनेश कुमार, सचिदानंद, आर रवि, रंजन मिश्रा और प्रमोद उपाध्याय को सौंपी थी। वरिष्ठ सदस्य दिनेश कुमार ने बताया की दो माह तक लगातार विभिन्न कंपनी के यूनियन और उनको प्राप्त ग्रेड, मिल रही सुविधाओं का अध्यन करने और अपने कर्मचारियों की भावना को जानने के पश्चात चार्टर ऑफ डिमांड तैयार किया गया । चार्टर ऑफ डिमांड को पूरी कमिटी के समक्ष प्रस्तुत किया और उनके सुझाव, अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, महामंत्री अमन सिंह के सलाह को भी समाहित करते हुए पूर्ण रूप दिया गया। दिनेश कुमार ने बताया की चार्टर ऑफ डिमांड वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रख के बनाया गया है, जिसे अध्यक्ष के सलाह के पश्चात आज प्रबंधन के जमशेदपुर यूनिट एच आर हेड शेखर झा को सौंपा गया है । अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने प्रबंधन को पत्र के माध्यम से आग्रह किया है की यूनियन का ग्रेड अक्टूबर से देय होना है, यूनियन ने पांच माह पूर्व ही चार्टर ऑफ डिमांड प्रबंधन को समर्पित किया है । अतः प्रबंधन को भी चाहिए की समय से वार्तालाप प्रारंभ हो जिससे सही समय पर ग्रेड का लाभ कर्मचारियों को मिल सके,। आज महामंत्री अमन सिंह के नेतृत्व में चार्टर ऑफ डिमांड प्रबंधन को सौंपा गया, सौंपने वालों में यूनियन के संजीव सिंह, एस बी राणा, आर रवि, दिनेश कुमार, रंजन मिश्रा, बी डी सिंह, त्रिदेव सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रमोद उपाध्याय, हरी शंकर प्रसाद उपस्थित थे।