हेमंत सरकार के खिलाफ आजसू के हजारों कार्यकर्ता होंगे न्याय मार्च मे शामिल
सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में होगा हरमू से सदन तक आंदोलन- रामचंद्र सहिस
आगामी 30 अप्रैल को न्याय मार्च मे शामिल होने रांची जाएंगे हजारों कार्यकर्ता- कन्हैया सिंह
आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व द्वारा हेमंत सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ, भटक रहे शिक्षित युवा बेरोजगारी के खिलाफ, महिलाओ के साथ अन्याय और अत्याचार के खिलाफ पार्टी आगामी 30 अप्रैल को रांची स्थित हरमू मैदान से मोहरबादी मैदान तक पैदल न्याय मार्च निकाला जाएगा । पूरे रांची के सड़को पर प्रदेश के आजसू कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे जिसमे पूर्वी सिंहभूम से हजारों कार्यकर्ता न्याय मार्च रैली में रांची जाएंगे और सरकार के खिलाफ पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
पार्टी के प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि गैर जबावदेह नेतृत्व वाली सरकार और निरंकुश तंत्र वाली सरकार से राज्य को बड़ा नुकसान हो रहा है । वर्तमान सरकार को जिन भावनाओं का सम्मान और समाधान करना था, उन भावनाओं का इन्होंने राजनीतिकरण कर दिया। इनकी नीतियों से राज्य का एक बड़ा वर्ग नाराज है। छात्र, किसान, श्रमिक, नौजवान अलग-अलग तरह से आंदोलन को बाध्य हैं । साथ ही सहिस ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सामने आकर यहां के युवाओं के सवालों का जवाब देना चाहिए कि सवा तीन सालों में कितनी नौकरियां मिली, कितने इंडस्ट्री लगे, कितने रोजगार सृजित हुए, इसका आंकड़ा साझा करना चाहिए लेकिन इस लूट और झूठ की सरकार निरंतर जनता को धोखा देने का कार्य कर रही है । राज्य के युवा साथी सड़को पर उतर कर न्याय की मांग करेंगे और ऐसी निक्कमी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर आगे बढ़ने का कार्य करेंगे ।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सह विधायक रामचंद्र सहिस, जिला प्रभारी रविशंकर मौर्या, जिला के अध्यक्ष कन्हैया सिंह, केंद्रीय सदस्य वन बिहारी महतो, अमूल्य महतो, प्रकाश विश्वकर्मा, अशोक मंडल, राजेश कर्मकार, चंदेश्वर पांडे , संजय सिंह, शैलेन्द्र सिन्हा, मानिक महतो, संगीता कुमारी, मृत्युंजय सिंह, अरूप मल्लिक, कीर्तिवास मंडल, प्रवीन प्रसाद, ललित सिंह, धनेश कर्मकार, मनोज गुप्ता, आशीष नामता, शंभू शरण, सुधार सिंह, संजय करूआ, मनोज ठाकुर, संजय कुमार, विनय कुमार सिंह, राहुल कुमार, उमा शंकर सिंह देवयानी दास इत्यादि सभी मंडलों के कार्यकर्ता शामिल हुए ।