मजदूरों की मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा हड़ताल : जोहर झारखंड मजदूर संघ
जमशेदपुर : शनिवार को जोहर झारखंड मजदूर संघ के एक प्रतिनिधि मण्डल ने मेसर्स टिमकेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य प्रबन्धक को एक शिकायत पत्र सौंपा । इस पत्र में काम के दौरान संवेदक भारद्वाज इन्फोर्कोन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक आशीष राय द्वारा मजदूरों के साथ किए जा रहे शोषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । ज्ञात हो की 1 जून को आशीष राय पर मजदूरों के साथ मारपीट करने ,गाली -गलौच ,धक्का-मुक्की कर जबरन गेटपास छिने जाने के संबंध में महासंघ ने अपर श्रम आयुक्त से इसकी शिकयत की थी । मजदूरों की मांग थी की दोषी संवेदक पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए । इन मांगों को लेकर मजदूर 2 जून की रात की शिफ्ट के बाद हड़ताल पर हैं । हड़ताल की जानकारी महासंघ ने अपने मांग पत्र में करते हुए कहा है की जबतक मजदूरों की मांगे पूरी नहीं होती और दोषी संवेदक पर कार्रवाई नहीं होती हड़ताल जारी रहेगा ।