करीम सिटी कॉलेज में आयोजित डांस प्रतियोगिता का हुआ मनमोहक समापन
जमशेदपुर : साकची करीम सिटी कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत कौमी एकता सप्ताह के चौथे दिन नृत्य प्रतियोगिता के समापक (फाइनल) का आयोजन 20 मई शनिवार को किया गया । 15 मई को आयोजित हुए नृत्य प्रतियोगिता के प्रेलिम्स (पूर्व परीक्षण) में सर्वोत्तम प्रतिभागियों को फाइनल के लिए आज चुना गया | इस नृत्य प्रतियोगिता को दो भागों- एकल नृत्य (सोलो डांस) एवं समूह नृत्य (ग्रुप डांस) में विभाजित किया गया था |
सोलो डांस |
ग्रुप डांस |
इसमें सबसे पहले सोलो डांस किया गया जिसका विषय था – देशभक्ति नृत्य और अर्ध शास्त्रीय नृत्य | उसके बाद ग्रुप डांस शुरू हुआ जिसमें सभी समूहों ने भारत के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक नृत्य को प्रस्तुत किया । सोलो के निर्णायक के तौर पर शास्त्रीय नर्तक ए.उज्जवला मालविका उपस्थित रही एवं समूह नृत्य में निर्णायक के तौर पर शहर की प्रतिष्ठित नर्तकी और ज़ुम्बा प्रशिक्षक ज़िन हार्वे एवं पेशेवर नृत्य कोरियोग्राफर माइक कुमार उपस्थित रहे। सोलो एवं ग्रुप डांस में भाग लिए प्रतिभागियों ने अपने नृत्य को बड़े ही मनमोहक तरीके से प्रस्तुत किया । सोलो डांस में प्रथम स्थान मुस्कान एवं द्वितीय स्थान मासूम पॉल ने प्राप्त किया तथा ग्रुप डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सारा एंड ग्रुप, द्वितीय स्थान अपूर्व एंड ग्रुप एवं तृतीय स्थान नम्रता एंड ग्रुप को प्राप्त हुआ । कार्यक्रम मे उपस्थित सभी निर्णायको को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से कार्यक्रम अधिकारी डॉ आले अली, एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज एवं एनएसएस स्वयंसेवकों का भरपूर योगदान रहा । इस अवसर पर कॉलेज के एनएसएस इकाई सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे ।