ग्रैजुएट कॉलेज के रसायन विभाग में टाटा स्टील ने लगवाया गैस कनेक्शन
जमशेदपुर : द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन के रसायन विभाग में टाटा स्टील द्वारा गैस कनेक्शन पूर्ण रूप से लगा दिया गया । न्यू बिल्डिंग में शिफ्ट होने के कारण रसायन विभाग का प्रयोगशाला अस्त व्यस्त था । महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल के प्रयास से टाटा स्टील द्वारा इस कार्य को संपन्न कराया गया । प्रयोगशाला में गैस कनेक्शन नहीं होने से छात्राओं को बहुत असुविधा हो रही थी जिस विषय को प्राचार्या ने संज्ञान लेते हुए टाटा स्टील से इसे ठीक करने का आवेदन किया गया था । डॉ खंडेलवाल के सकारात्मक प्रयास से आज गैस कनेक्शन लगकर सफल हुआ । इस मौके पर टाटा स्टील के बी.वी सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल, डॉक्टर बन्नोश्री, डोरिस दास, प्रतिमा सिन्हा एवं अन्य शिक्षिकाएं शामिल थी ।