नई पेंशन योजना को लेकर टाटा मोटर्स एक्स एम्पलाई एसोसिएशन ने इंजिन पार्क में की बैठक
जमशेदपुर : नई पेंशन योजना को लेकर टाटा मोटर्स एक्स एम्पलाई एसोसिएशन की बैठक टेल्को कॉलोनी स्थित इंजिन पार्क में हुई । इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मई महीने में रिटायर्ड कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल टाटा मोटर्स के हेड ऑफिस मुंबई जाएगा और श्री रतन टाटा जी से मिलकर नई पेंशन के बारे में उनको अवगत कराएगा और अपनी व्यथा सुनाएगा । उनका कहना है कि 35 से 40 साल टाटा मोटर्स में जिन लोगों ने काम किया आज उन्हें बढ़ी हुई पेंशन की आवश्यकता है तो टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट अभी तक नई पेंशन रिटायर्ड कर्मचारियों को नहीं दे रही है, जबकि जमशेदपुर के सारी कंपनियों में EPS-95 पेंशन का फॉर्म मिल रहा है ।
यह तय हुआ कि अगले सप्ताह एक प्रतिनिधिमण्डल जमशेदपुर के उपायुक्त से मिलकर सारी बातों से अवगत कराएगा और उनसे रिटायर्ड कर्मचारियों को EPS-95 पेंशन दिलाने में मदद करने के लिए आग्रह करेगा । इस बैठक में यह भी तय हुआ कि जमशेदपुर के प्लांट हेड को दूसरा रिमाइंडर देने के लिए सारे लोग पैदल ही बैनर लेकर टाटा मोटर्स मेन गेट जाएंगे और प्लांट हेड एवं टाटा मोटर्स मेन गेट में सिक्योरिटी डिवीजन के सीनियर मैनेजर श्री विशाल सिंह को लेटर सौपेगें ।
इस बैठक में करीब 300 रिटायर्ड कर्मचारी शामिल हुए में जिसमे मुख्य रूप से शत्रुघन सिंह ,जसपाल सिंह ,गोकुल शर्मा, संतोष महतो ,बोलटू सरकार ,अशोक कुमार सिंह, हीरा सिंह, एम श्रीनिवास ,अनिल कुमार ,राजपाल सिंह आदि शामिल हुए ।