छठवीं बार जनसेवा पुरस्कार से सम्मानित हुए सुनील आनंद
जमशेदपुर :आनंद मार्ग के विश्वस्तरीय धर्म महासम्मेलन आनंद मार्ग के हेड क्वार्टर ,पुरुलिया जिले के आनंद नगर में आयोजित किया गया. इस धर्म महासम्मेलन में विभिन्न तरह के आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस विश्व मंच पर श्रद्धेय पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्वदेवानंद अवधूत के हाथों से सुनील आनंद को अध्यात्मिक भाव से जनसेवा के लिए जनसेवा पुरस्कार मिला . यह पुरस्कार पिछले 6 महीने के अर्धवार्षिक रिपोर्ट के आधार पर संस्था के विश्व स्तर पर जनसेवा के कार्यकलाप पर चयन कर दिया जाता है. पिछले 6 महीने के रक्तदान शिविर, मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं नव्य मानवतावादी सिद्धांत पर आधारित पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया.यह छठी बार है जब सुनील आनंद को जनसेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया . इससे पहले भी सुनील आनंद को उत्कृष्ट सेवा के लिए 2017 ,2019,2020 एवं 2220 ,में भी जनसेवा पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है .