ए० बी० एम० कॉलेज में एन० एस० एस० का स्पेशल कैंप आरंभ
जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित ए० बी० एम० कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में एक सप्ताह तक चलने वाला स्पेशल कैंप का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन डाॅ० विजय कुमार पियूष के अध्यक्षता में हुई | इस कैंप में कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के एन० एस० एस० कोडिनेटर डाॅ० धारा सिंह गुप्ता, महाविद्यालय के एन० एस० एस० कोडिनेटर मेजर डाॅ० बी० बी० भूइंया के अतिरिक्त पूर्वी सिंहभूम जिला अग्निशमन विभाग के अधिकारी श्री बुधनाथ उरांव,श्री राकेश कुमार तिवारी , श्री विजय कुमार दुबे के अतिरिक्त महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित थे | 10 से 16 मई तक एक सप्ताह तक चलने वाले इस स्पेशल कैंप के प्रथम दिन फाइर फाइटिंग का प्रशिक्षण जिला अग्निशमन अघिकारियों के द्वारा दिया गया | इस स्पेशल कैंप में मुख्य रुप से हेल्थ चेकिंग कैंप, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ भारत अभियान, फिल्ड भ्रमण और कॉलेज कैंपस का साफ- सफाई आदि सम्मिलित है |