समाजसेवी राजकुमार पासवान ने गोविंदपुर थाने को किया कूलर भेंट
जमशेदपुर : भीषण गर्मी को देखते हुए समाजसेवी राजकुमार पासवान ने गोविंदपुर थाना क़ो दो वॉटर कूलर भेंट किया । उन्होने बताया कि किसी समाजिक कार्य के उद्देश्य से दो दिन पहले वे गोविंदपुर थाना गये थे तो देखा भीषण गर्मी में पुलिस के सभी जवान कार्य कर रहे थे । साथ ही कहा कि थाना के जवानों के कारण ही हमारा क्षेत्र और समाज सुरक्षित एंव सुख- शांति महसूस कर रहा है, थाना प्रभारी अमित सिंह जी के कार्य से समाज में बहुत ही शांति पूर्ण महौल हैं इसलिए हमलोगो क़ो इनका सम्मान करना चाहिए । इस मौके पर थाना के मुंसी शैलेश सिंह, समाजसेवी मंटू शुक्ला, विनीत सिंह, सोनू सिंह, अतुल दास, अरविन्द पाण्डेय एंव अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।