नवरात्रि जवारा पूजा में सम्मिलित हुये समाजसेवी पवन अग्रहरि
नवयुवक संघ एवं महिला समिति, सोनारी के तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्री सार्वजनिक नवरात्रि जवारा पूजा का आयोजन किया गया । पूजा 21 मार्च से चल रही है जो आगामी 30 मार्च तक चलेगी। नवरात्र में होने वाले इस पूजा का छतीसगढी समाज में विशेष महत्व है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय मानव कल्याण सेवा समिति (युवा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजसेवी श्री पवन कुमार अग्रहरि पत्नी लक्ष्मी देवी संग सप्तमी पूजन के दिन शामिल हुए जहाँ उनका स्वागत समिति के पदाधिकारियों के द्वारा गले में माता रानी का पट्टा पहनाकर किया।
श्री अग्रहरि ने माता से सभी भक्तों के लिए प्रार्थना की और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने जवारा पूजा के भव्य आयोजन के लिए पूजा आयोजकों समिति के अध्यक्ष श्री मनोज साहू और उनकी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी ।
इस मौके पर इनके साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व शिक्षाविद् श्री एस डी प्रसाद, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रमोद गुप्ता, युवा मंत्री दीपक अग्रहरि एवं अन्य उपस्थित रहें।