समाजिक सेवा संघ कराएगा बेरोजगार छात्रों का इन प्लांट ट्रेनिंग
जमशेदपुर : गोविंदपुर में पढ़ाई कर रहे आईटीआई छात्रों को समाजिक सेवा संघ ने इन प्लांट ट्रेनिंग कराने का जिम्मा लिया। आर एन एस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी आईटीआई गोविंदपुर मे पढ़ाई कर रहे लोकल एसटी एससी और मूलवासी छात्र जो बेरोजगार हैं उन्हे समाजिक सेवा संघ ने झारखंड सरकार के गाइडलाइन के अनुसार टाटा मोटर्स कंपनी में इन प्लांट ट्रेनिंग कराने का जिम्मा लिया। इन प्लांट ट्रेनिंग करने के साथ छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में वेतन भी दिया जायेगा और दो टाइम का भोजन की भी सुविधा दी जाएगी इन प्लांट ट्रेनिंग की समाप्ति के बाद छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इसी संबंधों में कॉलेज के निरीक्षकों के साथ आज समाजिक सेवा संघ की वार्ता हुई,आईटीआई कॉलेज ने भी इस पर सहमति जताई, वार्ता में समाजिक सेवा संघ अध्यक्ष राजेश सामंत, सोनू श्रीवास्तव, पिंकी सिंह, राजेश मुंडा,छोटे सरदार आदि मौजूद रहे