झारखंड में आज 23 साल बाद भी सामाजिक एवं राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है- सरयू राय
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मीडिया से कहा कि पूरा देश और राज्य चुनाव मोड में है, आने वाले लोकसभा चुनाव में भारत की अगली सरकार कैसे होनी चाहिए, देश की एकता-अखंडता को सुरक्षित कैसे रखें, भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन तथा केंद्र एवं राज्यों के संबंध कैसे होने चाहिए इन सब मुद्दों पर जानकारी दिया ।
आगे उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में आज 23 साल बाद भी सामाजिक एवं राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है, आर्थिक विकास नहीं हो रहा तथा संविधान सम्मत सुशासन की स्थिति संतोषजनक नहीं है । नगरपालिका और पंचायतों की स्थिति सुदृढ़ नहीं है, कमजोर स्वशासन, नीतिगत विकलांगता है, बजट प्रबंधन एवं योजनात्मक विकास की बहुत कमी है । पूरे राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, संस्कारी संस्थाएं कमजोर पड़ी हुई है, रोजगार के लिए नियुक्तियां नहीं है, इस तरह से काम करने से वर्तमान सरकार की साख की भी समाप्ति हो रही है ।
अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि जमशेदपुर शहर को बेहतर बनाने के लिए अनियमितताओं को दूर करने के साथ-साथ अपराधियों को भी नियंत्रित करना होगा । बिजली- पानी जैसी जन सुविधाएं सभी को मुहैया कराई जाए तथा नदी तट प्रबंधन को भी पानी से जुड़ी समस्याओं को शीघ्रता से समाधान करने की आवश्यकता है । वर्तमान में जेएनएसी के पास करीब 150 से 200 करोड़ रुपए का फंड विकास के लिए उपलब्ध है जिसके बावजूद विकास कार्य ठप पड़ा है । विकास कार्य में तेजी लाने के लिए जेएनएसी तथा टाटा कम्पनी के बीच एक समिति बना दी जाए जिससे कि दोनों मिलकर जमशेदपुर में तेजी से विकास कार्य कर सके ।
आगे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वे अपने हर सभा में बात करते हैं कि वे भ्रष्टाचार मुक्त शासन देश में देना चाहते हैं और जो ताकतें इससे डर रही हैं कि यह सरकार उनके भ्रष्टाचार तथा घोटालों का पर्दाफाश कर रही है, वे लोग एकजुट हो रहे हैं । उनके इस विचार से हम लोग सहमत हैं, परंतु मेरा एक निवेदन यह है कि भ्रष्टाचार के मामले में अपना और पराया ना देखा जाए । अगर प्रधानमंत्री वास्तव में गंभीरता से भ्रष्टाचार का मामला उठाते हैं तो यह भी देखना चाहिए कि हमारे साथ जो शक्तियां आ रहे हैं उसमें भ्रष्ट आचरण वाले लोग न हो और अगर कोई हो तो उस पर अंकुश लगाया जाए और साथ ही सीबीआई तथा ईडी जांच के जितने भी सबूत है उन सबूतों पर समान दृष्टिकोण से कार्रवाई की नीति सरकार और जांच एजेंसियों को करना चाहिए ।
अपने संबोधन में आगे विधायक सरयू राय ने क्या कहा देखे वीडियो..