नेशनल टाॅपर रूषिल को कांग्रेस के बरिष्ठ नेता सुभाष उपाध्याय ने किया सम्मानित
जमशेदपुर : पूरे भारत में अपने नाम का डंका बजाने वाले तथा जमशेदपुर एवं गोविंदपुर के नाम को गौरवान्वित करने वाले हिल टाॅप स्कूल के छात्र रूषिल कुमार को आईसीएसई बोर्ड में नेशनल टॉपर बनने पर कांग्रेस के बरिष्ठ नेता व भारतीय जनसेवक परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय अपने टीम के साथ रूषिल कुमार के घर पहुँच कर उन्हें माँ सरस्वती की तस्वीर उपहार स्वरूप भेंट कर एवं शाॅल ओढाकर उन्हें सम्मानित किया ।
ज्ञात हो कि इस वर्ष के आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में हिलटॉप स्कूल के छात्र रूषिल को 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ था । श्री उपाध्याय ने रूषिल के माता-पिता से मिलकर गोविन्दपुर कि ओर से आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह हम सब के लिए स्वर्णिम क्षण है और रूषिल भविष्य में आने वाले छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे । इस मौके पर जिला परिषद के पूर्व सम्मानित सदस्य सुनिता साह, पंडित मदन मोहन मालवीय समिति के अध्यक्ष हरेन्द्र मिश्रा, जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव देवशरण सिंह, भारतीय जनसेवक परिषद के प्रवक्ता अरविंद साहु, महानगर अध्यक्ष संदीप झा, गोविन्दपुर मंडल कांग्रेस अध्यक्ष नरेश गौरा, संतोष सिंह, संतोष यादव, दुर्गावती देवी, संदीप प्रसाद किट्टू आदि सदस्य गण शामिल हुए ।