घायल सहिया के बेहतर इलाज के लिए समाजिक सेवा संघ और झामुमो ने किया एमजीएम सुप्रिडेंट से आग्रह
जमशेदपुर : आयुष्मान कार्ड बनाने के क्रम में 19 मई शुक्रवार को बारीगोड़ा निवासी सहिया शिव कुमारी देवी गोविंदपुर में बेहोश होकर गिर गई और उसके सर में गंभीर चोट लगी थी । आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया जहां की व्यवस्था ठीक नहीं थी और उसका बेहतर इलाज नहीं हो पाया । जिसके बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया । सहिया के सर में लगे चोट का सिटी स्कैन कराया गया है । इसके साथ ही उसके बेहतर इलाज के लिए एमजीएम सुप्रिटेंडेंट से बात भी की गई । सुप्रिटेंडेंट ने बेहतर इलाज करने का आश्वासन दिया । इस दौरान झामुमो और समाजिक सेवा संघ के प्रतिनिधि में समाजिक सेवा संघ अध्यक्ष सह झामुमो नेता राजेश सामंत, डॉ भादूक, छोटे सरदार, सोनू श्रीवास्तव, शशि लोहरा आदि मौजूद रहे ।