राष्ट्रीय योगी सेना झारखंड प्रदेश ने सीएम योगी के जन्म दिन पर लगाया रक्तदान शिविर
जमशेदपुर : सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्म दिन पर राष्ट्रीय योगी सेना झारखंड प्रदेश की ओर से सोनारी स्थित राम मंदिर न्यू सी पी क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का मूल उद्देश्य विगत दिनों उड़ीसा में हुए ट्रेन एक्सीडेंट में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए रक्त संग्रह करना था । इसे जल्द से जल्द उड़ीसा बालासोर के अस्पताल तक पहुंचा दिया जाएगा । संगठन के लोग और रक्त दाताओं के हौसला बढ़ाने के लिए कोल्हान के पूर्व आयुक्त विजय कुमार सिंह ,भाजपा पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ,सोनारी भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार पोद्दार,सोनारी भाजपा वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी राहुल भट्टाचार्य,सोनारी भाजपा के महामंत्री नारायण प्रसाद उपस्थित हुए । राष्ट्रीय जोगी सेना के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एन के चौधरी ने अंग वस्त्र दे कर सभी अतिथियों का सम्मान किया । रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय जोगी सेना के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एन के चौधरी,राष्ट्रीय जोगी सेना के झारखंड प्रदेश के प्रभारी पन्ना सिंह जंघेल ,कार्यसमिति सदस्य विनोद कुमार जंघेल मौजूद रहे।