सेवानिवृत्त हुए टीमकेन प्लांट के कोन सेल यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष राजेन्द्र पंडित
जमशेदपुर : टीमकेन प्लांट के कोन सेल डिपार्टमेंट के कर्मचारी व यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष राजेन्द्र पंडित 30 साल 5 महीना सर्विस पूरा कर आज कम्पनि से सेवानिवृत्त हुए । यूनियन की ओर से उन्हें बुके, शाल ओढ़ाकर एवं ट्रॉली बैग प्रदान कर सम्मान पूर्वक विदाई दिया गया । साथ ही यूनियन के महामंत्री विजय यादव ने उनके एवं परिवार के लिए हमेशा स्वस्थ और सफल भविष्य की कामना की । प्रबंधन एवं डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने भी उन्हें अलग से सम्मान देते हुए पगड़ी पहना कर विदाई दीया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सेल के प्रबंधक सरवन कुमार, नबिन अगरवाल, यूनियन के पदाधिकारी अनिल पांडे, अजय बोतिका, सुधीर राय, पवन शर्मा, कमलेश यादव, नागेंदर गुप्ता, वीरेंद्र प्रसाद, शुभाशीष प्रधान, आरके वर्मा, दीपक शर्मा, रंजीत कुमार सिंह, सतीश चंद्रा, अरुण कुमार, चंद्रशेखर, सुनील कुमार, सतीश कुमार, विजय् कुमार, रोशन सहित यूनियन के सभी पदाधिकारी, कमेटी मेम्बर एवं काफी संख्या मे कर्मचारी गण उपस्थित थे ।