विवेक विद्यालय में हुआ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
जमशेदपुर के विवेक विद्यालय मे बहुउद्देशीय हॉल में तीसरी से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए सामाजिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को कुल 5 समूहों में बाँटा गया था जिसमें समूह ‘ए’ में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी, समूह ‘बी’ में 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थी, समूह ‘सी’ में 7वीं एवं 8वीं के विद्यार्थी, समूह ‘डी’ में 5वीं एवं 6वीं के विद्यार्थी, तथा समूह ‘ई’ में कक्षा तीसरी एवं चौथी के विद्यार्थीयों को सम्मिलित किया गया था। प्रश्नोत्तरी के अंतर्गत अलग-अलग राउंड में इतिहास, भूगोल तथा नागरिक/राजनीति शास्त्र से प्रश्न पूछे गए । विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के प्राचार्य श्री अवधेश सिंह ने पुरस्कृत किया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक-शिक्षिका गण मौजूद थे ।