प्रज्ञा महिला मंडल ने मनाया मातृ दिवस
जमशेदपुर : गायत्री परिवार टाटानगर की प्रज्ञा महिला मंडल के बहनो ने मातृ दिवस के अवसर पर आज प्रातः 9 बजे ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा संचालित बारद्वारी स्थित आशिर्वाद भवन ओल्ड ऐज होम में सबके स्वस्थ शरीर के लिए प्रार्थना की एवं वृद्धों को जलपान कराया । आज ही के दिन महिला मंडल की सदस्य जयंती देवी के पति स्वर्गीय जयप्रकाश नारायण का पुण्य तिथि भी है । इस बीच दोपहर 11.30 बजे मिशनरी ऑफ चैरिटी द्वारा संचालित निर्मल हृदय ओल्ड एज होम के बुजुर्गों को भी दोपहर का भोजन कराया गया और कुछ पल बहनो ने उन बुजुर्गों के संग बिताया । इस आयोजन को सफल बनाने मे शशि प्रभा वर्मा, मीना देवी,गीता देवी,रंजीत राय, उषा मोदी के साथ नवयुगदल के युवा भाई मनोज कुमार, शंकर यादव,कुंवर प्रसाद मालाकर और शंकर कुमार का सराहनीय योगदान रहा । आज के इस पावन दिवस पर प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ झारखण्ड़ के संयोजक संतोष कुमार राय ने सभी माताओं को ढेर सारी शुभकामनाएं दी ।