आईआईटी मद्रास में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी केंद्र के उद्घाटन का पीएम मोदी ने किया स्वागत

दिल्ली :केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानन्द सोनोवाल ने आईआईटी मद्रास के डिस्कवरी परिसर में बंदरगाहों, जलमार्गों और तटों के लिये राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी केंद्र (एनटीसीपीडब्लूसी) का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने इसका स्वागत किया हैं । एनटीसीपीडब्लूसी को 77 करोड़ रुपये की लागत से महत्त्वाकांक्षी सागरमाला कार्यक्रम के तहत स्थापित किया गया है। यह आदर्श केंद्र वैज्ञानिक समर्थन, शिक्षा तथा स्थानीय, क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रयुक्त अनुसंधान व प्रौद्योगिकी स्थानांतरण के जरिये समुद्री सेक्टर की चुनौतियों का समाधान उपलब्ध करायेगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम समुद्री क्षेत्र में आत्मानिर्भरता के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए तकनीक का लाभ
उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उस उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए, आईआईटी, मद्रास के डिस्कवरी कैंपस में बंदरगाहों,
जलमार्गों और तटों के लिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी केंद्र (एनटीसीपीडब्ल्यूसी) का उद्घाटन करते हुए खुशी हुई।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः
The NTCPWC at @iitmadras will strengthen the growth of India’s maritime sector. https://t.co/Dz0CMYlPK7 https://t.co/h4N5d0cT25
— Narendra Modi (@narendramodi) April 25, 2023