जमशेदपुर प्रखंड प्रमुख से लोगों ने की जलमीनार से पानी नहीं आने शिकायत
जमशेदपुर प्रखंड के प्रमुख पानी सोरेन एवं उप प्रमुख शिवकुमार हाँसदा के नेतृत्व में बागबेड़ा के पोस्तो नगर एवं रामनगर के आंगनबाड़ी केंद्र एवं जल मीनार का निरीक्षण किया गया । स्थानीय लोगों ने जलमीनार से पानी नहीं आने की शिकायत की एवं पानी टैंकर से पानी उपलब्ध करवाने की बात कही । प्रखंड प्रमुख ने कहा कि शुक्रवार को होने वाली पंचायत समिति सदस्य की विभागीय बैठक में खराब जलमीनार को ठीक कराने एवं चापाकल की मरम्मति से जुड़ी सामस्याओं को रखेगी । साथ ही वर्तमान में जुस्को और तारापुर एंड कंपनी से बस्ती वासियों के बीच पीने का पानी टैंकर से उपलब्ध करवाने तथा पोस्तो नगर आंगनबाड़ी केंद्र में रिक्त सेविका को बहाल करने हेतु सीडीपीओ से बात करने का आश्वासन दिया गया । इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य मनोज यादव, किशोर सिंह, सुनील गुप्ता, श्वेता जैन, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि भवनाथ सिंह उपस्थित थे ।