पतंजलि युवा भारत ने किया सप्ताहिक निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

जमशेदपुर : बिस्टुपुर स्थित परमहंस लक्ष्मी नाथ गोस्वामी मंदिर में पतंजलि युवा भारत का निशुल्क सप्ताहिक योग प्रशिक्षण शिविर जारी है । प्रत्येक रविवार सुबह 6 बजे से 7:30 बजे तक पतंजलि युवा भारत का निशुल्क सप्ताहिक योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हो रहा है । इस शिविर में बड़ी संख्या में योग साधक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति के सचिव चंद्रशेखर झा ने बताया कि पतंजलि युवा भारत के सुयोग्य योग प्रशिक्षकों के सानिध्य में प्रत्येक सप्ताह रविवार को यह शिविर लगाया जा रहा है। इस में शहर के विभिन्न स्थानों से महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हो रहे हैं एवं स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है। प्रत्येक सप्ताह रोगानुसार योग की पाठशाला लग रही है, जिससे साधकों को अनेकों लाभ हो रहे हैं। आज के शिविर में पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार एवं जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा ने विशेष तौर पर कमर दर्द से संबंधित योगाभ्यास बताएं।