चावल दिवस के मौके पर हरा राशन कार्डधारियों में किया गया निःशुल्क चावल पैकेट का वितरण
25 अप्रैल को चावल दिवस के मौके पर पूरे जिले के सभी पीडीएस दुकानों में हरा राशन कार्डधारियों को निःशुल्क 5 किग्रा चावल का पैकेट वितरित किया गया। लाभुकों ने पैकेट बंद खाद्यान्न वितरण शुरू करने की राज्य सरकार की पहल का स्वागत करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार प्रकट किया। pic.twitter.com/oYX3AJmVeb
— PRD East Singhbhum (@PRDJSR) April 26, 2023