महंगाई के मुद्दे पर राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना
कर्नाटक : अगले महीने कर्नाटक के सभी 224 सीटों पर आम चुनाव होना है । चुनाव को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। राहुल ने सोमवार को बेलगावी के रामदुर्ग में एक रैली की। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर सीधा हमला बोला।
राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि आजकल 2-3 अरबपतियों पर ही सरकार का फोकस है, लेकिन किसानों, मजदूरों और छोटे वेंडरों पर सरकार का ध्यान नहीं है। राहुल ने कहा, “अरबपतियों को बैंक से लोन आसानी से मिल जाता है और अगर कुछ हो जाता है तो आसानी से माफ भी हो जाता है लेकिन किसानों का कर्ज कभी माफ नहीं होता।”
#WATCH| Karnataka: “Nowadays, focus is only on 2-3 billionaires, but it should be on farmers, labourers and small vendors….billionaires get loan from bank easily & if something happens, it gets waived off easily but farmers loans are never waived off”: Rahul Gandhi, Congress… pic.twitter.com/AcVTuDLra1
— ANI (@ANI) April 24, 2023
जीएसटी समझना और भरना नहीं है आसान
राहुल ने जीएसटी को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला। राहुल ने कहा कि सिर्फ अमीरों को फायदा पहुंचाने के लिए ही जीएसटी लाया गया है। जीएसटी को समझना इतना कठिन है कि इसे लोग भर नहीं पाते हैं। आधे लोगों को समझ नहीं आता कि वे कब और कैसे भरें?
हमारी सरकार आई तो जीएसटी बदल देंगे
राहुल ने आगे कहा, “बड़े उद्योगों के पास अकाउंटेंट होते हैं, लेकिन छोटे व्यापारियों के पास अकाउंटेंट नहीं होते। इस वजह से वे टैक्स नहीं भर पाते हैं और उनके बिजनेस बंद हो जाते हैं। अगर केंद्र में हमारी सरकार आएगी तो हम जीएसटी को बदलेंगे। देश में सिर्फ एक टैक्स होगा और कम-से-कम टैक्स होगा।” राहुल ने ये भी कहा कि जीएसटी के पांच स्लैब में हम बदलाव करेंगे।