कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल ने पानी की समस्या के समाधान के लिए मंत्री को सौंपा ज्ञापन

पूर्वी सिंहभूम : जिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में पानी की समस्या से जुड़ी जनहित के विषय को लेकर जिला प्रभारी सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को एक पत्र सौंपा ।
पत्र में निम्न मांगे शामिल है :
- बागबेड़ा वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना के कार्य को तीव्र गति से सम्पन्न कराया जाए । वर्तमान में कुल 21 पंचायत क्षेत्रों में पानी की भारी किल्लत हो गई है ।
- किताडीह, बागबेड़ा, घाघीडीह एवं करनडीह क्षेत्र के 21 पंचायत में 21 पानी टैंकर के माध्यम से जल वितरण हेतू वैकल्पिक व्यवस्था की जाए ।
- बाबुडीह, लालभट्टा, कान्दू भट्टा, ब्राम्हण टोला, नन्दनगर ग्वालाबस्ती, बागुननगर, बागुनहातु, बारीडीह बस्ती में जुस्को से 2700 परिवारों को पीने का पानी प्रदान करने का आग्रह किया गया ।
- किताडीह, हरहरगुट्टू, एवं घाघीडीह ग्राम में 10 डीप बोरिंग समर्सेबल पम्प या (सोलर पम्प सेट) के साथ लगाया जाए ।
साथ ही उनका कहना था कि पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत बिरसा मुण्डा टाउन हॉल, यात्री निवास एवं सोन मंडप का संचालन का जिम्मा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को है परंतु उनके द्वारा नियुक्त केयरटेकर के माध्यम से वहां पर होने वाले सामाजिक कार्यों में जो लोग आते हैं उनके समक्ष केयरटेकर के द्वारा लोगों को सुविधा न देकर यह समझाने का प्रयास हो रहा है कि यह व्यवस्था पूर्व की सरकार में कैसी थी और आज की सरकार में कैसी हो रही है अंतर आप लोग देखिए और निर्णय कीजिए । इस तरह की राजनीतिक चर्चाएं अक्सर होने वाली उपरोक्त स्थल के कार्यक्रमों में हो रही है जिससे सरकार की छवि को धूमिल करने का कोशिश किया जा रहा है और साथ ही लोगों से सुविधा के नाम पर पैसे भी लिए जा रहे हैं, परंतु सुविधाओं का नाम मात्र ख्याल रखा जा रहा है । जिस विषय को जाँच कर कड़ी कार्यवाही की जाए । प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, जोसाई मार्डी सदस्य जिला 20 सूत्रीय, प्रदेश सचिव सामंता कुमार, एल बी सिंह, ब्रजेन्द्र तिवारी, संजय सिंह आजाद, सुबोध सिंह सरदार, गुरदीप सिंह, अवधेश सिंह, प्रभात रंजन श्रीवास्तव, अतुल गुप्ता, जसवंत सिंह जस्सी, अशोक सिंह क्रांतिकारी, रंजीत सिंह, अपूर्णा गुहा, ज्योति मिश्र, गीता सिंह, रवि राज, रानी राव, सन्नी सिंह, सुदर्शन तिवारी, ऊषा यादव अध्यक्ष महिला, रंजीत झा, मलखान दुबे मुख्य रूप से शामिल हुए ।