सीतारामडेरा के नवनियुक्त थाना प्रभारी भूषण कुमार को पुष्पगुच्छ एवं अंग- वस्त्र देकर किया स्वागत
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में विधि – व्यवस्था एवं शांति – व्यवस्था बनाए रखने में हमेशा की तरह अपने सहयोग के लिए रहूँगा प्रतिबद्ध : शम्भू मुखी
जमशेदपुर : केंद्रीय सरहुल पूजा समिति जमशेदपुर और श्री श्री श्यामा सुंदरी काली मंदिर समिति के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल ने समाजसेवी सह सीतारामडेरा शांति समिति के सदस्य शंभू मुखी डूंगरी के नेतृत्व में मंगलवार को सीतारामडेरा थाना परिसर में नवनियुक्त थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करने की खुशी के अवसर पर पुलिस इंस्पेक्टर भूषण कुमार को पुष्पगुच्छ एवं अंग- वस्त्र देकर उनका स्वागत किया । मौके पर उपस्थिति शांति समिति के सदस्यों, समाजसेवियों , केंद्रीय सरहुल पूजा समिति के प्रतिनिधियों एवं मंदिर समिति के सदस्यों ने सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में विधि – व्यवस्था एवं शांति – व्यवस्था बनाए रखने में पूर्व की तरह अपने सहयोग की प्रतिबद्धता से अवगत कराया । इस मौके पर सदस्यों के प्यार और सहयोग से अभिभूत थाना प्रभारी ने उपस्थित प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को आश्वासन दिया जिस प्रकार से लोगों ने मुझ पर विश्वास व्यक्त किया है उसी प्रकार थाना क्षेत्र के विधि -व्यवस्था , अमन- चैन , शांति बरकरार रखने के लिए हरसंभव सदैव तत्पर रहेंगे । स्वागत कार्यक्रम के मौके पर मुख्य रूप से सीतारामडेरा थाना शांति समिति के सक्रिय सदस्य शंभू मुखी डूंगरी , सोनाराम बोदरा , उपेंद्र बानरा, नंदलाल पातर , राजेश काडयांग, गंगाराम तिर्की , राकेश उंराव, विकास मुंडा , प्रेम आनंद, संगीता सामत , प्रियंका बारी, नीलू सवैया , सुखराम लकड़ा, राजश्री नाग , रामू तिर्की, जुगल बरहा, संतोष कुमार , प्रदीप साल , मनोहर कालिंदी , जगदीश मुखी, अमन कुमार, चेतन चौसा मुखी, उपाध्याय , अशोक पांडे , सोनू हेम्बम , दुर्गा मनीबाई , धीरज मुखी , निर्मल मुखी, संतोष लाकड़ा, चिंटू पूर्ति, अजय मुखी के अलावा अन्य लोग शामिल हुए।