जेसीपी यूनियन की नई कमेटी घोषित, राकेश्वर पांडे बने अध्यक्ष
जमशेदपुर : जोजोबेड़ा स्थित न्यूवोको विष्टा कॉर्प सीमेंट प्लांट के मान्यता प्राप्त जेसीपी एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष एवं झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने यूनियन की नई कार्यकारिणी समिति की घोषणा की । ज्ञात हो विगत 18 मई को जेसीपी एंप्लाइज यूनियन की वार्षिक आम सभा में श्री पांडे को सर्वसम्मति से एक बार पुन: अध्यक्ष निर्वाचित किया गया था । उन्हें पूरी कार्यकारिणी बनाने हेतु सर्वसम्मति से अधिकृत किया गया था । आम सभा द्वारा प्रदत इस अधिकार का प्रयोग करते हुए श्री पांडे ने आज नई कमेटी की घोषणा की जिसमे डिप्टी प्रेसिडेंट विनय कुमार त्रिवेदी, वाईस प्रेसिडेंट संजीव कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री बिजय कुमार खान, सहायक सचिव सुनील कुमार शुक्ला, कोषाध्यक्ष पीवीआर मुर्ति को बनाया गया । उन्होने नई कमेटी की लिस्ट जारी करते हुए आशा व्यक्त की है कि नई टीम, पुराने और नए लोगों का समावेश है जो प्रबंधन के साथ मिलकर उद्योग हित और मजदूर हित में काम करेगी और मजदूरों के हक एवं अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा प्रयास करेगी । इस मौके पर यूनियन के कार्यकारिणी सदस्य बिजय देव, आर कर्मकार, एनबी थापा, केके हांसदा, संजीव कुमार सिंह सहित सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे ।