राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन ने मनाया रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती
जमशेदपुर : राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन के राष्ट्रीय महासचिव प्रांतिक कुमार दास के नेतृत्व में झारखंड टीम के द्वारा साकची स्थित रविन्द्र भवन के परिसर में विश्व प्रसिद्ध कवि, साहित्यकार, समाज सुधारक, नोबेल पुरस्कार विजेता एवं राष्ट्र गीत के रचयिता कविगुरु रविन्द्र नाथ टैगोर की मूर्ति पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित किया । राष्ट्रीय महासचिव प्रांतिक कुमार दास ने कहा कि आज बहुत ही खुशी का दिन है की हमारे भारत के जन्म लेने वाले विश्व दरवार में अपना नाम और देश का नाम रोशन करने वाले ,नोबल पुरस्कार विजेता एवं राष्ट्र गीत के रचयिता , रविन्द्रनाथ टैगोर हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं । उनको हम भारतीय कभी भी भुल नहीं पाएंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव के साथ जिला प्रभारी भागीरथ, नगर उपाध्यक्ष अनिमेष राय, नगर सचिव अप्पा राव, नगर उपसचिव राजेश साहू, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश दत्ता, ब्लॉक उपसचिव रंजन शर्मा, काजल दत्ता आदि उपस्थित रह कर सफल बनाया ।