10वीं और 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंको से सफल छात्र- छात्राओं को सम्मानित करेगा मुखी समाज

जमशेदपुर : मुखी समाज, केबुल मुखी बस्ती, गोलमुरी के सचिव गुरुचरण मुखी की अध्यक्षता में रविवार को जमशेदपुर केबल मुखी बस्ती सामुदायिक विकास भवन के प्रांगण में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य मुखी समाज के बच्चों को जिन्होंने बीते शैक्षणिक सत्र 2022 -23 में झारखंड अधिविध परिषद , आईसीएसई बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंको से सफल छात्र- छात्राओं को आगामी 18 जून को केबुल मुखी समाज बस्ती समिति के तत्वाधान में जमशेदपुर गोलमुरी उत्कल समाज भवन प्रांगण में आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान मुखी समाज के द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इस बाबत जमशेदपुर में स्थित मुखी समाज के वैसे छात्रों की सूची तैयार की जा रही है । जिन्होंने इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए उत्तरण हुए हैं l इसके साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं छात्रों की और उनके अभिभावकों की उपस्थित अधिक -अधिक से हो इस पर विचार विमर्श किया गया l इस प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के तमाम बुद्धिजीवी , मुखिया गण और समाजसेवी ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होंगे। सम्मान समारोह के दौरान समाज के बच्चों के द्वारा विशेष रुप से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और नृत्य का भी आयोजन किया गया है। बैठक का संचालन रिंकू मुखी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन शंभू मुखी डूंगरी ने किया । बैठक को सफल बनाने में मुख्य रूप से रिंकू मुखी , शैलेश महानंद, विभीषण मुखी , डेविड मुखी , शिवनाथ मुखी, सुमित मुखी , आकाश मुखी , नीलकंठ मुखी , देवेश मुखी , भोला मुखी , गोविंद मुखी , सागर मुखी , मंगल मुखी, राजा मुखी , राजन मुखी , सिकंदर मुखी, संदीप मुखी एवं स्थानीय लोगों का विशेष योगदान रहा।