सुवर्ण वणिक समाज के रक्तदान शिविर में 500 यूनिट से अधिक रक्त संग्रह
मंगलवार को बाराद्वारी स्थित सुवर्ण वणिक समाज के भवन में समाज के केंद्रीय जिला कमेटी के सौजन्य से 15 वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । उक्त शिविर का शुरुआत सुबह के 9:00 बजे किया गया जो शाम 4:00 बजे तक चला । इस रक्तदान शिविर में 500 यूनिट से ऊपर रक्त संग्रह किया गया । समिति द्वारा सभी रक्त दाताओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
शिविर के सफल आयोजन के लिए समिति के अध्यक्ष रवि चंद्रमांझी ने समस्त सुवर्ण वणिक समाज के वरीय पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही सभी रक्त दाताओं का आभार जताया । इस शिविर में शक्ति प्रसाद ,कृपा दत्ता ,मनोज माझी एवं समाज के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहें ।