चापानलों की मरम्मति एवं नये चापानलों का अधिष्ठापन नहीं हो पाने को लेकर विधायक सरयू राय ने किया शिकायत
जमशेदपुर : भीषण गर्मी के मौसम में अपने विधानसभा क्षेत्र, जमशेदपुर पूर्व के अंतर्गत अवस्थित चापानलों की मरम्मति एवं नये चापानलों का अधिष्ठापन नहीं हो पाने के संबंध में विधायक सरयू राय ने नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव से इसकी शिकायत की है । अपने शिकायत पत्र में उन्होने यह कहा है कि उपर्युक्त विषय में जमशेदपुर अधिसूचित समिति ने अक्षम्य विफलता का परिचय दिया है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हें क्षेत्र में अधिष्ठापित चापानलों के ख़राब रहने की शिकायतें मिलते रहती हैं। अफ़सोस है कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र के संबंधित अधिकारी इस बारे में घोर लापरवाह प्रतीत हो रहे हैं। पूछने पर पहले बताया जाता रहा कि चापानलों की मरम्मति के लिए ठेकेदार नियुक्त होना है, फिर बताया गया कि इस हेतु ठेकेदार की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। फिर सूचना मिली कि ठेकेदार की नियुक्ति हो गई है काम शीघ्र आरम्भ होगा। वस्तुस्थिति यह है कि समय बीतते गया और नियुक्त ठेकेदार ने चापानलों की मरम्मति में रुचि ही नहीं दिखाया। गर्मी के कष्टकारी मौसम का तीन चौथाई समय बीत गया पर चापानलों की मरम्मति नहीं हुई। नये चापानलों का अधिष्ठापन भी नहीं हुआ। आगे अनुरोध करते हुए उन्होने कहा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति हेतु चापानल, बोरिंग, टैंकर आदि से जुड़ी लचर, लापरवाह और मनमाना कुव्यवस्था दूर करेंगे तथा जांचोपरांत इसकी ज़िम्मेदारी सुनिश्चित कर विधिसम्मत कारवाई करेंगे ताकि नागरिकों को कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े।