हथियारबंद अपराधियों द्वारा लूट के मंसूबे को एमजीएम पुलिस ने किया नाकाम
कल गुरुवार रात्रि करीब 10 बजे एमजीएम थाना अंतर्गत मुखियाडांगा के समीप एक कार एवं दो बाइक पर सवार होकर कुछ मनचले अपराधियों के द्वारा एक दुधारू पशु लदे ट्रक एवं उसके चालक तथा उसमें सवार व्यापारी को पिस्तौल का भय दिखाकर बंधक बना लिया गया और उनसे फिरौती की मांग की जाने लगी । इस दौरान स्थानीय लोगों को शक हुआ और तुरंत ही मामले की सूचना एमजीएम थाना को दिया गया । सूचना पाकर एमजीएम थाना की पुलिस तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर मौके से घटना में शामिल रोहन कुमार गुप्ता उर्फ पिंटू नामक व्यक्ति को घटना में प्रयुक्त कार के साथ धर दबोचा और बंधक बनाए गए लोगों एवं ट्रक को मुक्त कराया गया । ट्रक चालक अखिलेश कुमार ओझा द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर एमजीएम थाना कांड संख्या 61/2023 दर्ज की गई और गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों द्वारा ग्रामीणों को लक्ष्य कल गोली भी चलाया गया जिसमें एक युवक के हाथ में गोली लग गई जिससे वह जख्मी हो गया । इसके साथ ही इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा एक अलग से लिखित आवेदन दिया गया जिसके आधार पर थाना कांड संख्या 62/2023 एवं आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।
जब्त सामानों की विवरणी-
1 टोयोटा कंपनी की कार
2 रियल मी कंपनी का एक स्मार्टफोन
3 अभियुक्तों द्वारा फायर किया गया खोखा 4 पीस