मारवाड़ी सम्मेलन गोलमुरी शाखा करेगा पहली बार समर कैंप का आयोजन

जमशेदपुर : इस वर्ष गर्मी की छुट्टियों में मारवाड़ी सम्मेलन की गोलमुरी शाखा गोलमुरी स्थित रामदेव बगान हनुमान मंदिर में समर कैंप का आयोजन करेगा। इस समर कैंप का आयोजन 6-12 वर्ष के बच्चों के लिए होगा । इस संबंध में शाखा की एक बैठक आयोजन स्थल रामदेव बगान हनुमान मंदिर, गोलमुरी, के हॉल में बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रुप से शाखा की महिला सदस्यों ने भाग लिया । बैठक की अध्यक्षता श्रीमती जया अग्रवाल ने की, सभी सदस्यों ने कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संपादन के लिए सुझाव दिए।
बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए आयोजित किए जाएंगे कई कार्यक्रम
इस समर कैंप में बच्चों के लिए कई तरह की खेलों एवं प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा । इसे लेकर प्रतिदिन के हिसाब अपने हिस्से के काम को बंटा गया। योगा प्रशिक्षण के लिए श्वेता रिंगासिया को, खेल के लिए शालिनी गुप्ता को, डांस के लिए नेहा लड्ढा, abacus के लिए स्वीटी अग्रवाल को craft के लिए पूजा पटवारी और प्रीति अग्रवाल को, जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में मुख्य रूप से जया अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, संगीता डंगबाजिया, रेणु अग्रवाल, स्वीटी अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, सारिका नरेड़ी, पूजा पटवारी, सोनिका पलसानिया और प्रीति अग्रवाल उपस्थित थी।