महात्मा गांधी ने अहिंसा के मार्ग पर चलना सीखाया तो शास्त्री जी ने सादगी से जीना -अधिवक्ता विवेक सिंह
जमशेदपुर : सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता विवेक सिंह के नेतृत्व में मानगो गांधी मैदान स्थित 156 वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। विवेक सिंह ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से हम सभी को प्रेरणा और अच्छी सीख मिलती है । इन महापुरुषों के त्याग और बलिदान को याद करते हुए हम उनके बताए रास्ते पर चलेंगे और उनके आदर्शों को आत्मसात करेंगे तभी हम अपने देश को आगे ले जा सकते हैं । उन्होने इस अवसर पर इन महापुरुषों के जीवन से सीख लेकर इनके बताए रास्ते पर चलने के लिए वचनबद्ध किया । कार्यक्रम मे मुख्य रूप राहुल सिंह, दीपक मजुमदार, कन्हाई गोराई, शुभम कुमार आदि सदस्यगण उपस्थित थे।।