बेसमेंट एवं पार्किंग स्थल का व्यवसायिक प्रयोग कर रहे भवन मालिकों को जेएनएसी की कड़ी चेतावनी, एक सप्ताह में सुधार करने का अल्टिमेटम
जमशेदपुर : अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी श्री संजय कुमार के नेतृत्व में आज विभिन्न क्षेत्रों में भवनों का जांच किया गया जहां बेसमेंट एवं पार्किंग स्थल का प्रयोग व्यवसायिक रूप से किया जा रहा है जिसे विशेष पदाधिकारी के द्वारा जांच करने के दौरान बैंक्वेट हॉल, बाइक सर्विस सेंटर, दुकान चलाते हुए पाया गया जिनको कड़ी चेतावनी देते हुए एक सप्ताह के अंदर व्यवसायिक गतिविधि बंद करते हुए पार्किंग में तब्दील करने हेतु निर्देश देते हुए नोटिस जारी किया गया । इसके साथ ही कुल 6 दल का गठन करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में व्यवसायिक गति करने वाले भवन मालिकों को जिनमे कई बड़े रेस्टोरेंट ,बैंक्विट हॉल ,शोरूम ,सर्विस सेंटर, इंस्टिट्यूट रिपेयरिंग सेंटर, मोबाइल दुकान ,लाइट दुकान, गोडाउन के रूप में प्रयोग किया जा रहा है जिनको नोटिस जारी करते हुए नोटिस चस्पा भी किया गया एवं एक सप्ताह का समय दिया गया । सभी भवन मालिक जो व्यवसायिक गतिविधि बेसमेंट एवं पार्किंग स्थल में कर रहे हैं उसे स्वयं से तोड़ते हुए पार्किंग में प्रयोग करने हेतु सुनिश्चित करने के लिए नोटिस जारी किया गया।
एक सप्ताह के उपरांत भवन मालिकों के द्वारा बेसमेंट के पार्किंग स्थल का उपयोग सुनिश्चित नहीं करने पर होगी कार्रवाई
एक सप्ताह के उपरांत अगर भवन मालिकों के द्वारा बेसमेंट के पार्किंग स्थल का उपयोग सुनिश्चित नहीं करने पर प्रशासनिक स्तर से उक्त स्थल को खाली कराते हुए संरचनाओं को तोड़ने का भी काम किया जाएगा, जिसमें लगने वाले खर्च भवन मालिक से वसूल किया जाएगा ।
कुल 26 भवन मालिकों को नोटिस जारी किया गया जिनकी सूची इस प्रकार है
1.होटल सेंटर प्वाइंट होल्डिंग संख्या 0, आई सी रोड बिस्टुपुर। 2.पंचरेनू अपार्टमेंट बिस्टुपुर होल्डिंग संख्या शून्य बुलवर्ड शॉप एरिया सचदेवा सैमसंग शोरूम बिष्टुपुर। 3.होल्डिंग संख्या शून्य एस बी शॉप एरिया अस्था ट्रेड सेंटर बिस्टुपुर। 4.श्री कृष्णा सिन्हा संस्थान होल्डिंग संख्या शून्य एसबी शॉप एरिया बिस्टुपुर।5.प्लॉट नंबर 1038 खाता संख्या 50 उलियान कदमा उपहार अपार्टमेंट। 6.होल्डिंग संख्या 16 कदमा शॉप एरिया भाटिया, कदमा, मंगल टावर। 7.होल्डिंग संख्या 03 सूरा भवन एरिया बिस्टुपुर मिलेनियम टावर। |
14.श्रीमती मीरा सिन्हा पावर ऑफ अटॉर्नी होल्डर सुचित सिंह एवं अन्य होल्डिंग संख्या 111 एसएनपी एरिया साकची। 15.एस सी बासु, श्री एस के खेमका, होल्डिंग संख्या 112 एसएनपी एरिया साकची। 16.श्रीमती कहकशा नाहिद होल्डिंग संख्या 102 ठाकुर बाड़ी रोड एसएनपी एरिया साकची। 17.गिरीश कुमार तिवारी एवं अन्य शिवराज उत्तराधिकारी होल्डिंग संख्या 53 एसएनपी एरिया साकची। 18.बी एन चौधरी एवं अन्य अनूप कुमार चटर्जी होल्डिंग संख्या 01 एसएनपी एरिया साकची। 19.आर पी ठाकुर एवं अन्य होल्डिंग संख्या 54 एसएनपी एरिया साकची 20.अनूप कुमार चटर्जी एक्स होल्डिंग संख्या 104 एसएनपी एरिया साकची 21.रितेश चंद्र राय होल्डिंग संख्या 107 एसएनपी एरिया साकची 22.पुष्पा देवी श्री संतोष अग्रवाल एवं अन्य होल्डिंग संख्या 58B एसएनपी एरिया साकची 23.भुनेश्वर शुक्ला एवं अन्य होल्डिंग संख्या 52 एसएनपी एरिया साकची24. महेंद्र कौर एवं अन्य होल्डिंग संख्या 1B , कसीडीह 25. कुंती देवी, कसीडिह, बस्ती कालीमाटी रोड, साकची 26. होल्डिंग संख्या 171, गंगा रीजेंसी, साकची। |
जांच दल में कार्यालय के परीक्ष्यमान विशेष पदाधिकारी संतोषनी मुर्मू,नगर प्रबंधक रवि भारती, सोनल सिंह चौहान, अनय राज, जॉय गुड़िया
सहाय अभियंता संजय कुमार, महेश प्रभाकर, अमित आनंद , अजय यादव कनीय अभियंता , मानस सतपथी, संतोष कुमार मुंडा, प्रणव कुमार ठाकुर , प्रभारी कर दारोगा एम के एल दास, क्षेत्रीय राजस्व कर्मी प्रकाश भगत, विनोद तिवारी, गणेश राम, कृष्णा राम, दिलीप बारिक।