नशे के खिलाफ जमशेदपुर पुलिस की बड़ी कारवाई, दर्जनों अवैध शराब भट्ठियों को किया नष्ट
जमशेदपुर: वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के आदेशानुसार एवं सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/विधि- व्यवस्था के निर्देशानुसार जमशेदपुर पुलिस की नशामुक्ति अभियान के तहत अवैध नशा के उत्पादन व कारोबार के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है । मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह जमशेदपुर पुलिस व उत्पाद विभाग द्वारा बिरसानगर थाना के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध महुआ-चुलाई शराब उत्पादन व सप्लाई तथा बिक्री के विरुद्ध संयुक्त व समकालिक अभियान चलाते हुए सघन छापामारी कर विधिसम्मत आवश्यक कारवाई की गई । इस दौरान दर्जनों अवैध शराब भट्ठियों को तोड़ते हुए क़रीब ड़ेढ़ सौ जावा महुआ वाले ड्राम को भी नष्ट किया गया ताकि भविष्य में इस तरह का अवैध महुआ-चुलाई देशी शराब का उत्पादन नही किया जा सके और ना ही शहर के किसी भी क्षेत्र में इसको बिक्री हेतु सप्लाई किया जा सके ।
उल्लेखनीय है कि जमशेदपुर वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित इस संयुक्त छापामारी दल में मुख्य रूप से सीतारामडेरा, सिदगोड़ा, टेल्को, गोविन्दपुर, बिरसानगर थाना टीम के अलावे उत्पाद विभाग जमशेदपुर और CCR QRT पार्टी शामिल थे जिसका नेतृत्व भूषण कुमार पु. नि. सह थाना प्रभारी सीतारामडेरा थाना और रणजीत कुमार पु. नि. सह थाना प्रभारी सिदगोड़ा के अलावे प्रवीण कुमार राणा जमशेदपुर उत्पाद निरीक्षक संयुक्त रूप से कर रहे थे । साथ ही बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक कुमार, गोविन्दपुर थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह द्वारा अपने थाना टीम के साथ इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया गया ।
नशे के खिलाफ SSP प्रभात कुमार ने क्या कहा, देखें वीडियो…