जमशेदपुर पुलिस ने मानगो गोलीकांड के 7 अपराधकर्मियों को हथियार सहित किया गिरफ्तार

जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत विगत 7 जुलाई को मानगो पुल के समीप रंगदारी वसूली को लेकर हुए दो गुटों में गोलीकांड के मामले में जमशेदपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 7 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अपराधियों में कुंदन सिंह, अमन ठाकुर, जितेंद्र कुमार, अकाश नमाता, राकेश सिंह, पंकज कुमार सिंह और भाजपा नेता अंकेश कुमार उर्फ बाबू शामिल है । पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार घटना में प्रयुक्त 2 देसी कट्टा, 1 देशी पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, 5 खोखा, 6 मोबाइल फोन, 1 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी बरामद किया गया है ।
मछली विक्रेताओं से रंगदारी वसूलने को लेकर की गई फायरिंग
इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि मानगो क्षेत्र में मछली विक्रेताओं से रंगदारी वसूलने को लेकर फायरिंग की गई । एक पक्ष से मनीष और दूसरे पक्ष से कुंदन सिंह ने रंगदारी वसूलने का प्रयास किया, जिसके कारण विगत 7 जुलाई को दोनों पक्षों द्वारा रंगदारी वसूलने के क्रम में एक दूसरे पर फायरिंग की गई । साथ ही बताया कि घटना में सम्मिलित सभी आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है ।