जमशेदपुर बास्केटबॉल एसोशिएशन करेगा जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बास्केटबॉल स्किल डेवेलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन
जमशेदपुर : जमशेदपुर बास्केटबॉल एसोशिएशन द्वारा जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बास्केटबॉल स्किल डेवेलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए कम से कम 30 स्कूली विद्यार्थियों का पंजीकरण होना है । जिनका प्रशिक्षण झारखंड स्टेट बास्केटबॉल एसोशिएशन के सेक्रेटरी कोच जे. पी. सिंह द्वारा होगी । जे. पी. सिंह पूर्व में अंतरराष्ट्रीय खेल में भारत टीम के कोच रह चुके हैं।इस सत्र की शुरुआत आगामी 4 जून से शाम 4 बजे से 6 बजे तक होगी । इस सत्र में बास्केटबॉल का प्रदर्शन, फन गमेस्, बास्केटबॉल का सैद्धांतिक ज्ञान आदि दिये जाएंगे। यहाँ जमशेदपुर के कोचेस् और सीनियर प्लेयर्स भी उपस्थित रहेंगे। यह विकास कार्यक्रम आगामी राज्य और राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में बेहतर प्रदर्शन के लिए युवाओं की मदद करने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा हैं।