15 पुड़िया ब्राउन शुगर की बिक्री करते एक पकड़ाया, गया जेल

जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत 24 मई बुधवार को भुईयाडीह कल्याण नगर से आकाश भुइया नामक युवक को 15 पुड़िया ब्राउन शुगर की बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया । इस संदर्भ में सीतारामडेरा थाना कांड संख्या 89/23 की धारा 17(a)/21(a)/22(a)/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर संलिप्त अपराधी को आज 25 मई गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया । ज्ञात हो भुईयाडीह सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे ब्राउन शुगर की खरीद- बिक्री करने वाले अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है और नशाखोरों की संख्या में काफी वृद्धि भी हुई है । जिस पर अंकुश लगाने में पुलिस अधिकारियों को काफी दिक्कते आ रही है ।