बारीडीह हाई स्कूल में मना अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस
जमशेदपुर के बारीडीह हाई स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में काम करने वाले सभी सब- स्टाफ को उपहार एवं मिठाइयाँ देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्या संगीता हलदर ने विद्यालय के सभी कर्मचारियों के कामों की बहुत सराहना की और उन्हें आगे भी ऐसे ही काम करते रहने के लिए उत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका गण उपस्थित थे।