गरीब बच्चों के लिए हुलरुंग में नि:शुल्क अपुर पाठशाला का शुभारंभ
जमशेदपुर: बिरसानगर के हुरलुंग क्षेत्र में रहने वाले गरीब क्षेत्रों के बच्चों के लिए शिक्षा केंद्र अपुर पाठशाला का शुभारम्भ हो गया है। नवनिर्मित शिक्षा केंद्र अपूर पाठशाला का उद्घाटन बिरसानगर थाना प्रभारी के साथ बंगबंधु सहित बंगाली संगठनों के प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। साक्षरता से वंचित बच्चों को सरकारी स्कूलों में साक्षरता प्रदान की जाएगी। सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को अपुर पाठशाला में हर विषय का विशेष ध्यान रखते हुए नि:शुल्क पढ़ाया जाएगा ताकि उनकी शिक्षा की गुणवत्ता बढ़े और उन्हें सामाजिक और कला-सांस्कृतिक शिक्षा दी जा सके। वीणापानी संघ के सचिव रंजीत कुमार गोप, सुबोध चंद्र गरई, प्रणब मजूमदार, बिमल दास, अनिल चंद्र गोप और वसंत कुमार दास (बंशी) अपुर पाठशाला के उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए और बच्चों को नोटबुक और पेंसिल वितरित की।