ICSE 10वीं एवं 12वीं परिणाम : गुलमोहर के विद्यार्थियों ने मैट्रिक मे लहराया परचम
गुलमोहर स्कूल के 13 विद्यार्थियों ने मैट्रिक में प्राप्त किए 95% से ज्यादा अंक
ISC 12वीं विज्ञान, वाणिज्य एवं कला के विद्यार्थियों का भी शानदार प्रदर्शन
भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र (ICSE) ने आज 10वीं और 12वीं का रिज्लट जारी कर दिया है जिसका विद्यार्थियों को बेसब्री से इंतजार था । ज्ञात हो कि ICSE कक्षा 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा विगत फरवरी माह से शुरू होकर मार्च माह में समाप्त हुई थी । इस साल ICSE की परीक्षा में करीब 2.5 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे । इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए थे ।
वैभवकर्ण, मैट्रिक कृतिका गुप्ता, विज्ञान यश कुमार, वाणिज्य वैष्णवी अगरवाल, कला
ICSE कक्षा 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा में जमशेदपुर के टेल्को कॉलोनी स्थित गुलमोहर हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है । मिली जानकारी के अनुसार कुल 31 विद्यार्थियों ने मैट्रिक मे 90% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं जिसमे से वैभव कर्ण ने 98.60 प्रतिशत अंको के साथ अपने स्कूल में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है जबकि अमितेश दास (98.20%) और ईशिका कुमारी (97.80%) को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ । वहीं 12वीं का परिणाम भी काफी शानदार रहा जिसमे विज्ञान संकाय में कृतिका गुप्ता ने 92.75 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय मे यश कुमार ने 88.25 प्रतिशत तथा कला संकाय में वैष्णवी अगरवाल ने 85.50 प्रतिशत अंको के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया है । अपने परीक्षा के परिणाम से विद्यार्थियों में उत्साह और खुशी का माहौल है । ज्ञात हो कि शिक्षा जगत मे इस स्कूल के विद्यार्थियों का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है ।