टाटा मोटर्स कान्वाई चालको के न्यूनतम मजदूरी मामले में सुनवाई पूरी ,बीस दिनों में निर्णय
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कान्वाई चालको के न्यूनतम मजदूरी मामले में मंगलवार को सुनवााई पूरी हो गई ।अब बीस दिनों के अंदर निर्णय आएगा। इस सुनवाई में कंपनी प्रबंधन की ओर से आनंद वर्धन, विश्वास समेत कई अधिवक्ता शामिल हुए वहीं चालको की ओर से ज्ञानसागर प्रसाद ने पक्ष रखा।जानकारी देते हुए कान्वाई नेता ज्ञानसागर प्रसाद ने कहा कि चालको के इस मामले में कई बार आंदोलन हुआ है। जिला प्रशासन की ओर से डीसी, एसडीओ, डीएलसी समेत अन्य संबंधित अधिकारियों ने सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी अनिवार्य किया लेकिन यहां आज भी लागू नहीं है। 975 सूचीबद्ध चालको में मात्र 32 को ही न्यूनतम मजदूरी मिलती है। ज्ञानसागर ने आगे कहा है कि तत्कालीन उपायुक्त नितिन मदन कुलकर्णी ने चालकों को शाट डेट, आवश्यकता अनुसार रिप्लेसमेंट, मेडिकल सुविधा, वर्दी, जूता व सालाना एक्सग्रेशिया जारी रखने को आदेश दिया था, बावजूद प्रशासन के आदेश का यहां उल्लंघन किया गया है।