हरा राशन कार्डधारियों को मिलेगा नवंबर से अप्रैल माह तक का 5 किग्रा चावल पैकेट
जमशेदपुर: झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित(JSFSS) जिले के सभी हरा राशन कार्डधारियों को नवंबर से अप्रैल माह तक का 5 किग्रा चावल पैकेट का वितरण किया जा रहा है। अप्रैल माह के अंत तक नवंबर माह का खाद्यान वितरण किया जाएगा, इसके बाद प्रत्येक माह के वितरण के लिए 15-15 दिन की अवधि निर्धारित की गई है। उपायुक्त ने सभी लाभुकों से अपील कि है की लाभार्थी जल्द से जल्द अपने पीडीएस डीलर से खाद्यान का उठाव करना सुनिश्चित करें।
झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित(JSFSS) जिले के सभी हरा राशन कार्डधारियों को नवंबर से अप्रैल माह तक का 5 किग्रा चावल पैकेट का वितरण किया जा रहा है। अप्रैल माह के अंत तक नवंबर माह का खाद्यान वितरण किया जाएगा, इसके बाद प्रत्येक माह के वितरण के लिए 15-15 दिन की अवधि pic.twitter.com/6BFa85Z5K2
— DC East Singhbhum (@DCEastSinghbhum) April 25, 2023