ग्रेजुएट कॉलेज के छात्राओं ने किया मॉडल और नाट्य प्रस्तुत
जमशेदपुर : द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वुमेन के अंग्रेजी विभाग के सेमेस्टर 5 के छात्राओं ने चार्ट, मॉडल और नाटक अभिनय की मदद से अपनी प्रस्तुति दी। यह 5वें सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा के लिए था। प्रस्तुतियाँ जॉर्ज बर्नार्ड शॉ के नाटक ‘कैंडिडा’ और एमिल ब्रोंटे के उपन्यास ‘वुथरिंग हाइट्स’ पर आधारित थीं । यह अंग्रेजी विभाग द्वारा 1 से 3 मई तक आयोजित किया गया था । इस मौके पर कॉलेज के सभी छात्राएँ एवं शिक्षिकाएँ मौजूद थी ।