ग्रैजुएट कॉलेज में छात्राओं ने मनाया ‘फ्रेशर्स डे’, डॉ संजीव आनंद हुए सम्मानित
जमशेदपुर : द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन के बी एड विभाग में आज सत्र 2021-23 के छात्राओं द्वारा “फ्रेशर्स डे” मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि कोल्हन विश्वविद्यालय चाईबासा वोकेशनल सेल के को-ऑर्डिनेटर डॉ संजीव आनंद थे । कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर संजीव आनंद, डॉ मुकुल खंडेलवाल, एवं डॉक्टर विशेश्वर यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
इस अवसर पर श्री आनंद ने छात्राओं से कहा कि आप किसी लक्ष्य को लेकर चले और तब तक नहीं रुके, जब तक आप उस लक्ष्य को प्राप्त न कर लें । आपको लक्ष्य प्राप्त करने में बहुत सी कठिनाइयां आएगी लेकिन उन कठिनाइयों को झेल कर लक्ष्य पर ध्यान रखें, आपका लक्ष्य जरूर प्राप्त होगा । इसके बाद प्राचार्य डॉ मुकुल खंडेलवाल ने कहा कि शिक्षक बनना बहुत ही गर्व की बात है और केवल पैसे के लिए शिक्षक नहीं बने, शिक्षक बने तो समाज का कल्याण करने की भावना भी रखें । महाविद्यालय में सभी छात्राएं अनुशासित रहे । इस अवसर पर डॉक्टर के.के. कमलेंद्र ने कहा कि बीएड शिक्षकों का वेतन एनसीटीई न्यू दिल्ली के अनुरूप कोल्हन विश्वविद्यालय चाईबासा में भी होना चाहिए। हमारे राज्य में ही अन्य विश्वविद्यालय में कोल्हान विश्वविद्यालय से बीएड शिक्षकों को ज्यादा वेतन मिल रहा है इसलिए कोल्हन विश्वविद्यालय चाईबासा के बीएड शिक्षकों के वेतन की बढ़ोतरी अति शीघ्र करने के लिए डॉक्टर संजीव आनंद से अनुरोध भी किया ।
बीएड के सत्र 2021-23 की छात्रा रितिका गोयल और रुचि काजल तथा शेफाली ग्रुप के द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया । बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया । मंच का संचालन वर्तिका और दीक्षा छात्राओं के द्वारा किया गया । इस अवसर पर डॉक्टर विशेश्वर यादव, के.के. कमलेंद्र, डॉक्टर अपराजिता, डॉक्टर पूनम ठाकुर, डॉक्टर मीनू वर्मा, प्रियंका कुमारी, जया शर्मा, दीपिका कुजूर, डॉक्टर श्वेता बागडे, रानी सिंह, प्रियंका भगत, इंदु सिन्हा, प्रीति सिंह, मोइत्री, प्रेमलता पुष्प उपस्थित थी. इस कार्यक्रम में रितिका, सेफाली, संगीता, प्रज्ञा, रुचि काजल, ममता, सुमन, आशा, स्नेहा सरोज, गुड़िया, रश्मि, झरना, नजीफ नवाब, रतन प्रिया इत्यादि उपस्थित थे।