गायत्री परिवार का गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ उपासना 5 मई को

जमशेदपुर : आज गायत्री ज्ञान मंदिर, भालूबासा में प्रज्ञा महिला मंडल और नवयुगदल (युवा प्रकोष्ठ) टाटानगर के सामूहिक प्रयास से विश्व शांति हेतु और अपने युवा साथी श्री अनुज मोदी के उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य हेतु 51000 महामृत्युंजय मंत्र का जाप अनुष्ठान रखा गया था, परंतु निर्धारित समय में 67000 जाप सभी युवा भाई-बहनों ने मिलकर सम्पन्न किया । उसके उपरांत 5 कुंडीय यज्ञ शाला में गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिले के महिला संयोजक मंजू मोदी एवं जिला युवा प्रतिनिधि प्रशान्त कालिंदी ने कहा कि आगामी बुधपूर्णिमा के दिन 5 मई 2023 को अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय शातिकुंज हरिद्वार के आवाहन पर टाटानगर के 501 नए घरों में गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ सम्पन्न कराए जाएंगे । यह आयोजन पूरे भारत में 24 लाख से ज्यादा घरों मैं एक साथ एक दिन सम्पन कराए जाएंगे । प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ झारखण्ड़ के संयोजक संतोष कुमार राय ने बताया कि झारखण्ड़ के सभी 24 जिलों में बुद्ध पूर्णिमा के दिन 24000 से ज्यादा नए घरों में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ उपासना सम्पन्न कराने का लक्ष्य है ।