बुध पूर्णिमा पर 551 घरों में गायत्री महायज्ञ सम्पन्न

जमशेदपुर : अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के आवाहन पर शुक्रवार को एक साथ पूरे विश्व में गृहे – गृहे गायत्री महायज्ञ संपन्न कराया गया । इसके अंतर्गत झारखंड के सभी 24 जिलों के कार्यकर्ताओं ने इस अभियान को अपने अपने जिले में चलाया । प्रज्ञा महिला मंडल, टाटानगर के बहनो द्वारा जमशेदपुर शहर में 551 से ज्यादा घरों में बुधपूर्णिमा के अवसर पर सुबह 7 बजे से 10 बजे के बीच विश्व शांति हेतु घर- घर में यज्ञ सम्पन हुआ । मुख्य रूप से इन गृहे- गृहे यज्ञ का संचालन गायत्री ज्ञान मंदिर भालुवासा, गायत्री मंदिर,मून सिटी मानगो,साहित्य विस्तार केंद्र बारीडीह, नवचेतना विस्तार केंद्र गोविंदपुर के साथ सभी शाखाओं द्वारा किया गया। यह अभियान अगले 2 दिन तक और चलाए जाएंगे । इसकी जानकारी प्रज्ञा महिला मंडल के अध्यक्ष जसवीर कौर ने दी । इस अभियान को सफल बनाने में जिला महिला संयोजक मंजु मोदी,रेखा शर्मा,सशि प्रभा वर्मा,सुनैना देवी के साथ नवयुगदल (युवा प्रकोष्ठ) के संतोष श्रीवास्तव, प्रशान्त कालिंदी,पुष्पेंद्र कुमार,अमरजीत कुमार के साथ सभी युवाओं ने अपना योगदान दिया ।