संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के नेतृत्व में घाघीडीह बाल-सुधार गृह व संप्रेक्षण गृह में पाठ्य सामग्री का वितरण

जमशेदपुर : गुरुवार को जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के नेतृत्व में घाघीडीह बाल-सुधार गृह व संप्रेक्षण गृह में पाठ्य सामग्री वितरण किया । बताते चले कि ‘संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन’ पिछले कई वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है । बच्चों के जीवन-स्तर में सुधार हेतु बुक डोनेशन की पिछले कुछ दिनों से मुहिम चला रही थी । इसी मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए हिल टॉप हाई स्कूल और गुलमोहर स्कूल टेल्को, संस्था ने घाघीडीह बाल-सुधार गृह व संप्रेक्षण गृह में 550 पाठ्य सामग्री वितरण किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मल बरियल ने बच्चों को मोटिवेट किया की कैसे अपने जीवन में बदलाओ लाया जाये । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित थे संस्कृति फाउंडेशन के अध्यक्ष मुनमुन चक्रवर्ती ,डीसीपिऊ डॉ चंचला, सोमा चैटर्जी, एकता जसवाल, डॉ आशा, डॉ वनिता शाह, अमनदीप एवं अन्य ।