रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन की सुंदरीकरण के लिए सौंपा मांग पत्र
जमशेदपुर : गुरुवार को सामाजिक संस्था हेल्प एंड हेल्प के संस्थापक राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के निजी सचिव सुधीर सिंह को बारीडीह कार्यालय में एक मांग पत्र सौंपा गया है। सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि रिफ्यूजी कॉलोनी मे स्थित सामुदायिक भवन की स्थिति जर्जर हो चुकी है। इस सामुदायिक भवन की सुंदरीकरण करने की अति आवश्यकता है। इसकी मरम्मति एवं सुंदरीकरण हो जाने से स्थानीय लोगों काफी लाभान्वित होंगे। विधायक सरयू राय के निजी सचिव सुधीर सिंह ने विधायक सरयू राय से वार्ता कर जल्द ही समुदायिक भवन का मरम्मति एवं सुंदरीकरण करने का आश्वासन दिया । इस मौके पर विनय खुराना, अनिल पावा, राकेश सिंह एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।